रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की लामबंदी पर बीजेपी ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार नहीं चूं-चूं का मुरब्बा है. कहीं कोई नियंत्रण नहीं है. समझ नहीं आता कौन मंत्री है. कौन विधायक है. समझ नहीं आता सरकार कौन चला रहा है. अंतरकलह ही इस सरकार को डुबोएगी. राज्य का विकास ठप्प है. एक मंत्री के ख़िलाफ़ विधायकों का आरोप लगाना बड़ी बात है. मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो माना जाएगा कि वह अक्षम है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम पर ट्रांसफर में लेनदेन का आरोप लगा है. कांग्रेस विधायकों ने ही अपने स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायकों ने मंत्री को खरी-खोटी सुनाई है. ट्रांसफर में गोरखधंधा करने का आरोप लगाया है.
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आरोप लगाया था कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ट्रांसफर में बड़ा खेल कर रहे हैं. मंत्री अपनी मनमानी कर रहे हैं. 35 से अधिक विधायक मंत्री के खिलाफ है. मुख्यमंत्री से मंत्री टेकाम को हटाने की मांग करेंगे.
विधायकों के आरोपों पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा था कि इन आरोपों पर वे कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ट्रांसफर की बात करने आए थे. ट्रांसफर पर प्रतिबंध है, समन्वय से होता है. ट्रांसफर कोई मंत्री नहीं कर सकता. वहीं अनुशासन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी को लेना है, विधायकों को सार्वजनिक बयानों से बचना चाहिए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक