भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस वक्त चर्चा में हैं. चर्चा अच्छी वजह से बिल्कुल भी नहीं हो रही है. इन मंत्री साहिबा ने खुलेआम वोटरों को धमकाया कि वोट नहीं तो सुविधा नहीं. अब मामला वायरल होने के बाद मंत्री जी की किरकिरी हो रही है साथ ही सरकार की भी.

दरअसल मध्य प्रदेश के कोलारस विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने वाले हैं. भाजपा औऱ कांग्रेस दोनों के लिए इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. खास बात ये है कि इस सीट पर मुकाबला बेहद हाई प्रोफाइल होने वाला है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के हाई प्रोफाइल नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. इनको टक्कर देने के लिए भाजपा ने सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे को मैदान में उतारा है.

ये सीट दोनों पार्टियों के लिए नाक का विषय बन गई है. यशोधरा राजे ने प्रचार के दौरान पडोरा गांव में मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनको धमकी तक दे दी. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग पंजे को वोट दोगे तो हम आपको क्यों सुविधाएं देंगे. अगर आप कमल को वोट दोगे तभी हम आपको सुविधा देंगे. आप लोग खुद समझदारी से वोट दीजिए ताकि हर चीज आपके घर में मिल सके.

उनके इस बयान के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने यशोधरा राजे के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हो गई है. दरअसल कोलरस में 24 फरवरी को उपचुनाव होने हैं.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bcwhfXMsFgc[/embedyt]