जितेंद्र सिन्हा,राजिम। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज फिंगेश्वर राजमहल पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर दिवंगत राजा महेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंहदेव उनके साथ बिताए अविस्मरणीय पलों को याद कर कुछ क्षण के लिए भावुक हो गए.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजा महेन्द्र सिंह बहादुर की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबने प्रदेश के एक कर्मठ नेता जनप्रतिनिधि और एक महान हस्ती को खोया दिया है. जिसकी भरपाई हम जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे. चर्चा में उन्होंने हाल में सम्पन्न हुए मरवाही चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया.
मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधी और ग्रामीण एकजुट होकर नगर में एक लंबे समय से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुरु नहीं होने से दूर दराज के ग्रामीणों को हो रही तकलीफ से अवगत कराया. जिसे मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से मौके पर जानकारी लेते हुए लोगों को शीघ्र अस्पताल प्रारम्भ किए जाने का आश्वासन दिया है.