रामकुमार यादव, अंबिकापुर। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम आज दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने अंबिकापुर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दरिमा एयरपोर्ट रनवे की गुणवत्ता जांच की और अधिकारियों से एयरपोर्ट के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के बाद मंत्री सिंहदेव ने बताया कि हवाई सेवा जल्द नहीं मिल पाने की बातें आ रही हैं. डीजीसीए से अनुमति नहीं मिलने की अफवाह है. मंत्री ने बताया कि डीजीसीए ने आपत्ति जताते हुए तीन बातें रखी हैं. रनवे की मोटाई कम है, समतल नहीं है, ऊंची नीची है. दोनों तरफ रनवे के अगल-बगल नाली होनी चाहिए. ड्रैनेज की ओर जहां हवाई जहाज मूड कर खड़ा होता है वह स्थान छोटा है.

इन सभी समस्याओं को दूर करने स्वास्थ्य मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और कार्य में तेजी लाने की बात कही. वहीं नाली निर्माण के कार्य के लिए जल्द ही टेंडर करने की बात की है. साथ ही कहा कि सरगुजा वासियों को जल्द ही हवाई सेवा मिलेगी. जिसके लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

आगे भविष्य में रनवे को बढ़ाने के लिए अगर बड़े विमान उतारने हैं तो वह प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसमें गांव की जमीन लेने की प्रक्रिया चलती रहेगी, जो मोतीपुर की तरफ बढ़ेगी. टर्मिनल को भी बढ़ाने की बात कर रहे हैं, जिसमें डेढ़ सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि जगदलपुर में भी हवाई सेवा प्रारंभ कर दी गई. यहां भी जो जाएंगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग ने जिन समस्याओं को बताया है. उन्हें हम तत्काल पूरा कर रहे हैं, लेकिन अगर किसी और तरह की समस्या है तो वह हमें अभी ही बता दें, क्योंकि बाद में फिर इन समस्याओं को खत्म करने के बाद विभाग हमें यह बताएगा कि यहां और भी कुछ कमियां है, तो बेहतर यही है कि डीजीसीए आखरी परमिशन देने के लिए जो भी है वह अभी ही बता दें, ताकि सरगुजा को हवाई सेवा मिल सके.