अंबिकापुर. सरगुजा राजपरिवार के सबसे युवा चेहरे एवं कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सरगुजा जिले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 से चुनाव लड़ेंगे. 6 जनवरी को सुबह 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर से आमजनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वे नामांकन दाखिल करने रवाना होंगे. इनके साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 से प्रत्याशी राकेश गुप्ता जो कि जिला पंचायत सदस्य हैं वे भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
गौरतलब है कि चुनाव की तैयारी के पूर्व एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिन्हें लोग आदि बाबा के नाम से पुकारते हैं, उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 2 के सभी ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां के पारा-मुहल्लों में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की तथा उनसे पूछा कि लोग चाहते हैं कि मैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आपके क्षेत्र से लड़ु, क्या आप सभी का सहयोग मुझे मिलेगा? मैं चुनाव लड़ु अथवा नहीं. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 के तहत आने वाले सभी 41 ग्राम पंचायतों का आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने दौरा किया. लोगों से मुलाकात की उनसे सुझाव लिया. इसके बाद वे जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन खरीद कर चुनाव मैदान में उतरे हैं. 6 जनवरी को वे क्षेत्र के लोगों के साथ रैली के माध्यम से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बनाये गए वर्तमान में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का पूरा कार्य घोषणा पत्र के कार्यक्रम की रूप रेखा एवं घोषणा पत्र के लिए बनाई गई पूरी टीम को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने ही संचालित किया है. अब तक कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि के रूप में वे जनता के बीच जाकर कार्य करते थे, लेकिन अब प्रत्यक्ष रूप से राजनीति में आकर जनता के बीच जाकर सेवा करने का उनका यह पहला मौका है.
कैलिफोर्निया में की मास्टर डिग्री
आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कैलिफोर्निया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के डाटा एनालिस्ट विभाग के संयोजक एवं विभिन्न राज्यों के प्रभारी भी हैं.