रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधायक बृहस्पत सिंह के अपने बयान को लेकर खेद जताए जाने के बाद आखिरकार सदन पहुंचे. उन्होंने सदन में कहा कि भावावेश में किसी को ठेस पहुँची हो तो क्षमा करें.

विधानसभा पहुंचने पर मीडिया से चर्चा में सिंहदेव ने कहा कि मामले का पटाछेप हो गया है. आगे की ज़िमेदारी सामूहिक रूप में टीम के रूप में निभानी है. विपक्ष को मौके ल लाभ लेना होता है. उनकी भूमिका हो ना हो. मुझे टीम के रूप में निभाना है. लेकिन सिंहदेव बृहस्पत सिंह को माफी करने के सवाल पर चुप्पी साध गए.