सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। नये वर्ष की पहली अच्छी खबर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई है. कोरोना संक्रमण से जहां 2020 का पूरा समय लोगों को असुविधायों और परेशानियों से गुजरना पड़ा. वहीं इस वर्ष के शुरू होते ही कोरोना वैक्सीन के आने की सूचना से जनता में खुशी की लहर है. आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किये जा रहे ड्राई रन की स्थिति जानने के लिए पुरानी बस्ती स्थित शासकीय सरस्वती कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे, यहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद कर चरणबद्ध तरीके से मॉक ड्रिल की पूरी जानकारी प्राप्त की.
इस तरह से होगा कोरोना वैक्सीनेशन
केंद्र के निरीक्षण के बाद टीएस बाबा ने कहा कि यहां वास्तविक स्थिति देखने आए थे, ऐसा लग रहा कि व्यवस्था हो जाएगी, जब कोई वैक्सीन लगाने आएंगे तो उसके बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन में अगर कोई दिक्कत आ रही तो वह भी ट्रायल रन के माध्यम से जानकारी मिल रही है. इंजेक्शन या वैक्सीनेशन के बाद जो लोग बैठेंगे वे जल्दी मत चले जाए. उस पर ध्यान देने की जरूरत है, बाकी व्यवस्था अपनी जगह पर सही है. 7 जिलों में 21 केंद्रों पर ट्रायल रन चल रहा है.
डॉ हर्षवर्धन के बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मिलना ही चाहिए, उचित घोषणा है, जो पहले की कर देनी चाहिए थी, उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. ये नहीं होना चाहिए था निर्णय स्वागत योग्य है.
वैक्सीन की प्राथमिकता को लेकर बाबा ने कहा कि पहले फेस में जो लोग सबसे ज्यादा जोखिम अभी ले रहे हैं, जिनका एक्स्पोज़र सबसे ज्यादा है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई व्यवस्था में जो जुड़े हुए लोग, राजस्व से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. सेकंड फेस में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की उम्मीद है. अभी क्लियर डायरेक्शन उसके नहीं आए हैं पर यह माना जा रहा है कि यह संभावना है कि तीसरे फेस में रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप को ओपन कर दिया जाएगा. फिलहाल यह क्लोज रहेगा.
इस एप के माध्यम से आपको जानकारी मिलेगी लेकिन आप इसमें कुछ अपलोड नहीं कर सकते. दूसरे फेस के बाद कोविन एप को खोला जाएगा, जिनका नाम सूची में नहीं है, वह रजिस्टर कर सकते हैं फिर समय और तारीख आने के बाद वे वैक्सीन लगवा सकते हैं, 1100 केंद्र प्रदेश में स्थापित होंगे. एक केंद्र में 100 वैक्सीन लगाए जाएंगे, उस हिसाब से एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को छत्तीसगढ़ में वैक्सीन लगाए जाएंगे. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया जैसे ही अप्रूव करेंगे, वैसे ही सप्लाई चालू हो जाएगी.