![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रामकुमार यादव, अंबिकापुर. प्लास्टिक लाओ, खाना ले जाओ यह बात थोड़ा अजीब लगे लेकिन अंबिकापुर में इसकी शुरुआत हो गई है. इस भोजनालय का नाम गार्बेज कैफे दिया गया. योजना लागू होने से पहले देशभर में इसकी चर्चा शुरू हो गई थी.
आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गार्बेज कैफ का शुभारंभ किया. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं कई महिला व पुरुषों ने अपने साथ इकट्ठा किए हुए प्लास्टिक को लेकर कैफे पहुंचे और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. साथ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बैठ गए. उन्होंने भी भोजन का लुत्फ लिया और कहां स्वादिष्ट भोजन है.
कैफै में 1 किलो प्लास्टिक लाने पर खाना दिया जाएगा वहीं आधा किलो प्लास्टिक लाने पर नाश्ता कराया जाएगा.
- आधा किलो प्लास्टिक में नास्ता समोसा, आलू चॉप, ब्रेड चॉप,इडली दिया जाएगा.
2. एक किलो प्लास्टिक में दो सब्जी, 4 रोटी, हॉफ चावल, दाल, सलाद, अचार, पापड़, मीठा दही दिया जाएगा.
कचरे के अलावा कम कीमत पर भी लोगों को खाना दिया जाएगा.
- 1 प्लेट सादा खाना – 40 रुपए. सादा सब्जी 1प्लेट चावल, दाल, अचार, सलाद.
- सादा थाली – 50 रुपए. 2 सादा सब्जी, 4 रोटी, हॉफ चावल, दाल, सलाद, अचार, पापड़.
- सादा थाली- 70 रुपए. 1 पनीर सब्जी, 2 सादा सब्जी, 4 रोटी, हॉफ चावल, दाल, अचार, सलाद.
- स्पेशल थाली- 100 रुपए. 2 पनीर सब्जी, 1 सादा सब्जी, 4 घी रोटी, हॉफ जीरा राइस, दाल, फ्राई, सलाद, अचार, पापड़, मीठा दही.
बता दें कि देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में अंबिकापुर को इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर रखा गया है.