रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 30 नवंबर से शुर होने वाला है. ऐसे में सियासी पारा वहां पूरी तरह रंग जमाने लगा है.आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मेरा प्रयास रहेगा कि एक या दो दिन के लिए चुनावी प्रचार करने वहां जाऊं. फिलहाल प्रबंधन ये तय करेगा की कहां किसको प्रचार करने जाना है.

उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के हमारे दो साथी सब कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त हुए हैं. दोनों से बात हुई है. 21 तारीख को दोनों ने कार्यक्रम बनाया है. सरगुजा क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगा हुआ है. वहां के विधायकों, मंत्रीगणों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को मैंने अपनी ओर से निवेदन किया है कि आप लोग प्रचार के लिए उन क्षेत्रों में जाएं. राष्ट्रीय स्तर के लोगों की भी मांग वहां पर है. फिलहाल जो फीडबैक मिल रहा है वह काफी आशा जनक है. अभी भी मेरे पास एक फोन आया था वह कह रहे थे सभी सीटों में गठबंधन की स्थिति बहुत अच्छी है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को बड़ी भूमिका निभाने मिली हैं. झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों कि सूची जारी की थी. सूची में देश के 40 नेताओं के नाम शामिल थे. जिसमें छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री बघेल के साथ तीन वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया को प्रचार की जिम्मेदारी मिली है. इसी के साथ ही यहां मंत्री शिव डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय को रीजनल ऑब्जर्वर बनाया गया है.

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. इसके बाद चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है.