रमेश सिन्हा, पिथौरा. जिले में बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आसमानी बिजली गिरने से घायल हुई महिलाओं से वीडियो कॉलिंग कर हालचाल पूछा है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, ब्लॉक बसना के मधुबन गांव में बैल चराने गए बच्चे पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इससे पहले महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र के थाना सिंघोड़ा के ग्राम घाटकछार में बिजली गिरने से 5 लोग की मौत हो गई थी. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिघोडा पुलिस मौके पर पहुंची थी. संजीवनी वाहन से घायलों को इलाज के लिए रही सराईपाली अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

हालांकि, घटना के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने घायल महिला से बातचीत कर घटना के विषय में बातचीत कर हालचाल जाना है. साथ ही मंत्री टीएस ने इलाज अच्छे से हो रहा है या नहीं ये भी पूछा. इतना ही नहीं उन्होंने महिला से यह भी कहा अगर जरूरत पड़ी तो रायपुर भी बेहतर इलाज के लिए लेकर जाएंगे. साथ ही डॉक्टर से भी बात कर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

देखें वीडियो-