सत्यपाल सिंह,रायपुर। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को न्यू सर्किट हाउस में राज्य ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यों से मंत्री काफी खुश नजर आए. कुछ जगह खामियां त्रुटि की बात सामने आई है जिसे जल्द ही सुधारने के निर्देश दिए है. सिंहदेव ने कहा कि अपने बेहतर कार्यों के आधार पर केंद्र सरकार से फंड माँगा जाएगा. बैठक में सभी जिलों के जनपद पंचायत सीईओ शामिल रहे.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि पिछले एक सालों की कामकाज की समीक्षा की और आगे की रणनीति के लिए मंथन हुआ है. विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के काम संतोषजनक है. देशभर में रैंकिंग की बात करें, तो मनरेगा जैसे अन्य योजनाओं में छत्तीसगढ़ का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है और कई उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय लेवल पर पुरस्कार भी मिला है.

साथ ही बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में कई जगह दिक़्क़त आ रही है कुछ त्रुटियां है. इसको देखते हुए इसके समाधान के लिए निर्देशित किया गया है की जो खामियां हैं उसे दुरुस्त किया जाए. समीक्षा बैठक में ये भी तय हुआ है कि रार बढ़ रहा है. हमारी उपलब्धि के आधार पर केंद्र सरकार से फंड की माँग की जाएगी.