हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अब मंत्रियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की शुरुआत की है। इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी पत्नी के साथ एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान तुलसी सिलावट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और प्रदेश के हर नागरिक को यह वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।
अन्य अस्पतालों में भी देखी वैक्सीन की व्यवस्था
तुलसी सिलावट अधिकारियों के साथ शहर के अन्य अस्पतालों में भी पहुंचे और यहां पर चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जानकारी ली। इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल पहुंचकर तुलसी सिलावट ने कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण भी किया। इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन के दूसरे डोज लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शहर में फिलहाल वैक्सीनेशन के लिए कई अन्य सेंटर्स भी बनाए गए हैं ताकि बड़ी संख्या में लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवा सकें।