हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर कलेक्टर इल्लैया राजा टी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांवेर के विकास के मुद्दे और खुड़ेल और कनाडिया को तहसील बनाने को लेकर उनसे चर्चा की। जल्द इसके लिए काम किया जाएगा। वहीं ड्राइवर्स की हड़ताल को लेकर मंत्री सिलावट ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है। 

Truck Drivers Protest: ड्राइवर्स की हड़ताल पर कमलनाथ का BJP पर हमला, कानून को बताया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर हमला

कलेक्टर ने आम जनता से की ये अपील 

इधर इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मीडिया के माध्यम से भी आम जनता से अपील करते हुए कहा कि फिजूल में पेट्रोल ना भरवाए। उन्होंने कहा कि देर रात से आज सुबह तक इंदौर के 100 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के टैंकर पहुंचाए गए है। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। आम जनता को पेट्रोल की किल्ल्त नहीं होगी।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus