कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिजॉर्ट में फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत के मामले ने दिलचस्प मोड़ लिया है। जहां अब बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जहर खाकर जान दी है। इस घटना पर मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच की बात कही है।
दरअसल, जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आज अपने गृह प्रभार वाले क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खजुराहो में जहरीले भोजन से हुई मौतों पर कहा, ‘वहां बहुत दुखद घटना हुई थी। खजुराहो में कुछ लोगों ने जहर खा लिया था। कुछ गंभीर हैं और डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि उनके इलाज में कोई कमी न हो। इनका उपचार किया जाए और इन्हें ठीक कर वापस भेजा जाए। यह हमारी सरकार की नीति है। उनसे मिलकर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जांच भी की जा रही है।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के तस्करी केस में गिरफ्तार होने पर भी उन्होंने जवाब दिया। मंत्री ने कहा, कानून अपना काम करेगा। हमारी छोटी बहन प्रतिमा ने खुद ने बोला है, जो गलत काम करेगा उस पर सरकार और कानून अपना काम करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



