गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. खरसिया विधायक उमेश पटेल छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गुरुवार को अपने विधानसभा के पलगड़ा से खरसिया नगर होते निवास ग्राम नंदेली लौटे तो पूरे पलगड़ा से नंदेली अंचल के गांव तक लोगों ने उनको पलकों पर बिठा लिया. राज्य सरकार में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं जन शक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए गए उमेश पटेल के अभिनंदन के लिए हजारों फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए थे, गांव-गांव व नगर में द्वार बना लोगों ने स्वागत को ऐतिहासिक बना दिया.

मंत्री बनने के बाद प्रथम गृह नगर आगमन हुआ. मंत्री उमेश पटेल सक्ती रेलवे स्टेशन से उतरकर पलगड़ा घाट होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर बरगढ़ में भोले शंकर शिव का आर्शीवाद लेने पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना के बाद वे खरसिया की ओर बढ़ने लगे, रास्ते में गांव-गांव में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया. बोतल्दा गांव में लड्डू, ठुसेकेला शहिद स्मारक स्थल बारातोरहीन चौक पहुंचे, और उन्होंने अपने पिता नंदकुमार पटेल, भाई दिनेश पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर आर्शीवाद लिया. मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में लघु संबोधन एवं आभार के बाद काफिला गोशाला मार्ग होते हुए सब्जी मंडी पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फलों, लड्डुओं, मिठाइयों से तौला गया.

देर रात को गृह ग्राम नंदेली के लोगों ने पलकें बिछाए ठिठुरतें ठंड में रंगोली बना कलश दीपक जलाकर घर के द्वार में मां नीला देवी, भाभी भावना दिनेश पटेल, सुधा उमेश पटेल सहित परिवार और गांव के लोगों इंतजार करते दिखे. गांव के प्रबुद्धजनों, माता-बहनों व युवाओं से मिलते-जुलते विजयश्री का धन्यवाद करते शहीद स्मारक शांति बगिया पहुंच दादा-दादी, पिता-भाई के स्मारक में रात्रि 02:12 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DwA1GlH0Hu4[/embedyt]