रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल आज रायपुर के साईस कालेज परिसर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के सभी मंचों, सुरक्षा, परिवहन और भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को महोत्सव की तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग सौरभ कुमार, सीएसआईडीसी के जीएम प्रसाद, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा उपस्थित थीं.

बता दें कि रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में इस बार 821 विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य युवा महोत्सव में पहली बार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक लोक गीत, नृत्य, खेल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लोग उठा सकेंगे.