हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि एक रिटायर्ड मिलिट्री अधिकारी से बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि देश में अगले 30 सालों में गृहयुद्ध हो सकता है। उन्होंने देश की बदलती डेमोग्राफी को लेकर चिंता जताई और कहा कि हमें इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि “हिंदू” शब्द को मजबूत बनाने के लिए हमें काम करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने देश के त्यौहारों के संदर्भ में कहा कि ये सभी धर्मों के हैं और इसलिए हमें अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए। यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया और इसके राजनीतिक एवं सामाजिक प्रभाव वाले मायने निकाले जा रहे हैं।

अखंड भारत की जगह बीजेपी खंड-खंड करना चाहती

विजयवर्गीय के गृहयुद्ध वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा-विकसित भारत की बात करने वाले भारत में बवाल होने की भविष्यवाणी कर रहे है। अखंड भारत की जगह बीजेपी खंड-खंड करना चाहती है। कुछ दिन पहले दिल्ली में 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात सरकार कर रही थी। अब बीजेपी के सीनियर नेता गृहयुद्ध होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं इस बात को साफ कर रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है। देश में आतंकवाद बढ़ रहा है जांच एजेंसियां क्या रही है। बीजेपी सत्ता नहीं संभाल सकती है तो सत्ता छोड़ दे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को देश के लिए जान देना और देश की सुरक्षा करना बहुत अच्छे से आता है, हम देश पर आंच नहीं आने देंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m