हेमंत शर्मा, इंदौर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बढ़त को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा पर मां अहिल्या को नमन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा की विचारधारा पर भरोसा जताया है। विजयवर्गीय ने कहा, “महाराष्ट्र में मोदी जी, नितिन गडकरी और अमित शाह की कड़ी मेहनत के कारण यह जीत संभव हुई।
READ MORE:‘पूर्व मंत्री से हो जाएंगे पूर्व विधायक’, रामनिवास रावत को लेकर जीतू पटवारी की भविष्यवाणी हुई सच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
विजयवर्गीय ने कहा कि यह जीत भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर पार्टी के विचारों को घर-घर पहुंचाया।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष ने जो झूठे नैरेटिव खड़े किए थे, उन्हें जनता ने नकार दिया है। संजय राउत और विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा, “यह एक नया फैशन बन गया है। जब विपक्ष जीतता है, तो सब कुछ सही होता है, लेकिन हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं। लोकतंत्र में हार-जीत स्वीकार करने का साहस और बड़ा दिल होना चाहिए, लेकिन विपक्ष के नेताओं में यह बड़ा दिल नहीं है।
READ MORE: BIG BREAKING: विजयपुर में मुरझाया कमल, मंत्री रामनिवास रावत को मिली करारी हार, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा जीते
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, लेकिन इसका निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उनका मानसिक स्तर राष्ट्रीय नहीं, मोहल्ले वाला है।” वहीं प्रियंका गांधी की जीत पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वोटों के चलते उनकी जीत में कोई आश्चर्य नहीं है। कोई भी इतनी दूर जाता है तो सेफ सीट पर जीतने के लिए ही जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक