अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है. जिस पर बीजेपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया है. शिवराज सरकार के कर्ज लेने वाले खर्चों की जांच कराए जाने पर मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करने की सोच कमलनाथ और कांग्रेस की है. कर्जमाफी के वादे पर विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि पिछले चुनाव के पहले किए गए वादों को कमलनाथ दोहरा रहे हैं. कमलनाथ ने पुरानी स्क्रिप्ट ही पढ़ ली. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ की घोषणाओं पर निशाना साधा है.
कमलनाथ के भाजपा सरकार के विकास कार्यों के एडवांस भुगतान को लेकर दिए बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने की सोच कमलनाथ और कांग्रेस की है. कमलनाथ भूल गये कि इस देश में पहली बार उनके मुख्यमंत्री रहते हुए कार्यालय पर आयकर का छापा पड़ा था. कमलनाथ से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग ने दबिश दी थी. यह प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुआ. कमलनाथ ने जितनी भ्रष्ट सरकार चलाई, उतनी पहले कभी नहीं हुई. भाजपा सरकार ना भ्रष्टाचार करती है और ना ही भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है.
कमलनाथ और कांग्रेस का मां नर्मदा की श्रद्धा से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं
कमलनाथ के नर्मदा सेना बनाये जाने वाले के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस का मां नर्मदा की श्रद्धा से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं, वो केवल राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे हैं. कमलनाथ ने 15 दिन पहले ही मां नर्मदा की उलटी आरती उतारी और प्रियंका गांधी जूते पहनकर आरती कर रही थीं. 15 महीने की सरकार में कमलनाथ के मंत्रियों ने मां नर्मदा का आंचल छलनी कर दिया था. कमलनाथ और उनके मंत्रियों ने मां नर्मदा के तट से अवैध उतखनन करने का पाप किया. कमलनाथ ने मां नर्मदा का केवल व्यापार करने में उपयोग किया.
15 महीने की सरकार में कर्जमाफी और बिजली माफ क्यों नहीं किया ?
कमलनाथ किसान कर्जमाफी के वादे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि पिछले चुनाव के पहले किये गये वादों को दोहरा रहे हैं. कमलनाथ ने पुरानी स्क्रिप्ट ही पढ़ ली. कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में किसी भी किसान की कर्जमाफी, बिजली बिल माफी नहीं किया. चुनाव के पहले झुठे वादे कर गुमराह करने की राजनीति नहीं चलेगी. झूठ और फरेब की राजनीति करना कांग्रेस नेताओं की आदत है.
नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ की घोषणा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब यह जो किसानों की न्याय योजना लेकर आ रहे हैं, जो अन्याय के प्रतीक बन गए हैं. ये न्याय की बात कर रहे है जिनका इतिहास अन्याय कर रहा है. वो न्याय योजना की बात कर रहे हैं किसानों के साथ धोखा किया और अन्याय किया है. आप जो घोषणा कर रहे हैं उनका क्या परिणाम है. उनका क्या हमारी सरकार पर्सनल सब्सिडी पहले से सरकार दे रही है. आपको क्या लगता है मध्य प्रदेश का किसान आपको समझता नहीं है.
हम पहले ही पूरे कर चुके हैं वादे
आपके क़र्ज़ा माफ़ी के जूठ के कारण किसान ओवरड्यू हो चुका है. आप हमेशा सपनों में जीने वाले नेता रहे हो यह सिद्ध हो गया है. इस तरह के ज्ञान देने वालों को ज़रा समझो ये हास्य का विषय क्यों बना रहा है आपको. पुराने बिल माफ करने की बात कर रहे हैं. पहले ही हम 5324 करोड़ के बिल माफ कर चुके हैं. किसानों को 10 घण्टे बिजली दे रहे हैं. कई जगह 14 घन्टे बिजली दे रहे हैं. 2018 के पहले हम 55 हज़ार मुक़दमे पहले ही वापिस ले चुके है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक