खंडवा, इमरान खान। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का एक वाहन अपने दौरे के दौरान पलटी खाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. मंत्री विश्वास सारंग ओमकारेश्वर के पास स्थित एक आश्रम गए हुए थे. यहां से सारंग संत के दर्शन कर अपने काफिले के साथ भोपाल के लिये लौट रहे थे. इसी दौरान काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
इसे भी पढ़ें ः अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार से पूछा- जब 5 करोड़ आबादी का ऐसा हाल है.. तो CM ने 17 सालों में किया क्या?
दरअसल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ओंकारेश्वर के पास आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मांधाता विधायक नारायण पटेल और अन्य बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं वे सनावत स्थित हीरापुर वाले गुरू जी से मिलने भी पहुंचे थे. वहां से लौटते समय मंत्री विश्वास सारंग के काफिले की एक गाड़ी पलट गई. यह हादसा ओंकारेश्वर के पास सुलगाव गांव में हुआ. वाहन में पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अमलदास खाका, 34 बटालियन के एएसआई लखनलाल सहित दो सिपाही सवार थे.
इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाले पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- कांग्रेस ब्रांड के साधु-संत इस मुद्दे को उठा रहे हैं
पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्टॉफ पहुंचा और घायल पुलिसकर्मियों को खंडवा जिला अस्पताल भेज दिया गया. उन्हें मामूली चोंटे आई हैं. इस पूरे हादसे में मंत्री को कुछ नहीं हुआ. वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और भोपाल के लिए रात में ही रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें ः ‘कोबरा’ से पुलिस की पूछताछ पर विजयवर्गीय का ‘दीदी’ पर निशाना, कहा- बदले की भावना से सरकार कर रही काम
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक