सदफ हामिद, भोपाल। देश में तालिबानियों का समर्थन कर रहें लोगों को कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की सोच को सरंक्षण देने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तालिबानियों का समर्थन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए सारंग ने कहा कि अपनी मानसिकता और शब्दावली को सुधारें। इस तरह की बातें देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश में इस तरह की मानसिकता और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी।
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में सामने आए इतने नए कोरोना मरीज, मंत्री सारंग बोले – जनता से निवेदन, कोरोना गाइडलाइन का रखें ध्यान
आपको बता दें तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान में कब्जा करने का देश के भीतर कई लोगों ने समर्थन किया था। जिसमें सपा सांसद शफीकुर्रहमान का भी नाम शामिल है। मामले में पुलिस ने सांसद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी सरकार के मंत्री ने नेहरू पर लगाया देश को पीछे धकेलने का आरोप, बोले- नेहरू परिवार ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की