दिल्ली. अपने मंत्री की कारगुजारियों से खफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री जी से छुटकारा पाने का प्लान बना लिया है. उनको मंत्री पद से हटाने की सारी तैय्यारियां पूरी हो चुकी हैं. इंतजार है तो बस, मंत्री जी के भारत आने का.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विदेश राज्य मंत्री एमजे आकबर पर 9 महिला पत्रकारों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी. इतना ही नहीं इन पत्रकारों ने मंत्री महोदय के काले कारनामों का कच्चा-चिट्ठा सिलसिलेवार तरीके से सबके सामने रखा. इस स्थिति से सरकार बेहद असहज हो गई. अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क रहने वाले पीएम ने आखिरकार प्लान बना लिया कि किस तरह से मंत्री जी को बाहर का रास्ता दिखाना है.

अभी एमजे अकबर नाइजीरिया की यात्रा पर हैं. आज उनके स्वदेश पहुंचने की उम्मीद है. दरअसल प्रोटोकाल के मुताबिक किसी भी आधिकारिक यात्रा पर गए किसी मंत्री या अधिकारी को बीच यात्रा में नहीं बुलाया जाता. आज उनके स्वदेश आने के बाद पार्टी पहले तो उनसे सफाई देने को कहेगी.

भाजपा के दिल्ली मुख्यालय स्थित भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी एक पल भी इन मंत्री महोदय को कैबिनेट में बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. इसलिए इनके सम्मानजनक एग्जिट का प्लान बना लिया गया है. नाइजीरिया की यात्रा से लौटने के बाद उनको अपना पक्ष रखने के लिए कहा जाएगा औऱ उनसे इस्तीफा सौंपने को कहा जाएगा.

देखते हैं मंत्री जी अपने तर्कों से पीएम का फैसला बदल पाते हैं या फिर पीएम के आगे उनकी दाल नहीं गलेगी. फिलहाल सबको मंत्री जी के आने का बेसब्री से इंतजार है.