जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता का परिवार शोक में डूबा हुआ है और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Minister Yogendra Upadhyay) चेक के साथ कैमरे में पोज देने में मस्त नजर आए. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है. सवाल किए जा रहे हैं कि, बीजेपी शहादत पर सियासत क्यों करती है. इतना ही नहीं गम में डूबी शहीद कैप्टन की मां ने ये तक कह दिया कि ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25-25 लाख के दो चेक लेकर शहीद कैप्टन के परिवार को देने पहुंचे थे. इस दौरान कैप्टन शुभम की मां फफककर रो पड़ीं. इस दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय चेक देते हुए कैमरे के सामने फोटो खिंचाते नजर आए. यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं. कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ. बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ. यह सुनकर सब के सब निशब्द थे. लेकिन यहां कैबिनेट मंत्री फोटो पर फोटो क्लिक कराते रहे.

वहीं फोटोबाजी को लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है. सपा ने ट्वीट कर कहा, “भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर बोली एक मां ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ ! भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर करा रहें फोटोशूट, बिलखती मां के आंसुओं का अपमान. शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये भाजपा वाले, शर्मनाक. शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफी मांगे मंत्री.”

बता दें कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं. राजौरी में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहां 2 आतंकवादी थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें