राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक युवक को मंत्री के समधी को सड़क किनारे पेशाब करने से रोकना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मिड-डे मील में परोसा मेंढक वाला खाना: मध्याह्न भोजन की सब्जी देख बच्चों के उड़े होश, Video वायरल
दरअसल, रविवार देर रात मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जे.पी. कांकर 2 लोगों के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में रूककर सड़क किनारे पेशाब करने लगे। इस दौरान शादी समारोह से वापस लौट रहे गौरव गुर्जर ने उन्हें खुले में पेशाब करने से मना कर दिया। बस यही बात उन्हीं नागवार गुजरी और उन्होंने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: दोस्त की बेटी पर बिगड़ी नियत: शराब के नशे में पिता के सामने ही बच्ची के साथ करने लगा गंदी हरकत, रेपिस्ट सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर के बाद भी अपराधी बेखौफ
पुलिस ने मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जे.पी.कांकर सहित तीन लोगों पर हत्या का आरोप है। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित परिजन और लोगों ने दिलीप सिह के पुरा डांग गांव में नेशनल हाइवे 719 पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे लंबा जाम लग गया।
परिजनों ने थाना प्रभारी को हटाने, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करनी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काम खुलवाने की कोशिश में जुट गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

