नितिन नामदेव, रायपुर. गुरुवार को मंत्री शिव कुमार डहरिया, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने नामांकन भरा. इस दौरान तीनों नेताओं ने जीत का दावा किया. नामांकन दफ्तर पहुंचे मंत्री शिव कुमार कुमार डहरिया ने कहा कि पूरा माहौल है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिस प्रकार से कम हुए हैं, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार पर विश्वास कर रही है. प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी. 68 सीट हमने जीते हैं, पांच उपचुनाव हमने जीते हैं, इस बार जनता यह कह रही है कि अबकी बार 75 पार. हम अधिकांश सीट पर जीत हासिल करेंगे.

आरंग में मुद्दो को लेकर कहा कि मुद्दे जो है वो वादे थे, हमने 36 वादे किए थे, 35 पूरे किए हैं. इस बार भी किसानों का कर्ज माफ और साढ़े 17 लाख लोगों को आवास हम देंगे. लोगों के खाते में राशि चली गई है, आचार संहिता समाप्त होते ही बाकी लोगों के खाते में राशि जाएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहतर काम किया है.

केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर कहा कि जिस तरह बरसात में मेंढक निकल कर आते हैं, उसे और साल भर गायब रहते हैं, यह भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव के समय निकालकर आते हैं. अमित शाह जहां चुनाव होता है, वहां आते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

क्षेत्र की जनता में उत्साह- छाया वर्मा

इसी तरह नामांकन दाखिल करने पहुंची धरसींवा प्रत्याशी छाया वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता में उत्साह है. भूपेश बघेल पर विश्वास करती है. कांग्रेस का इस बार 75 पार का नारा है. भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर उन्होंनो कहा कि दौरा सब देखने-दिखाने का होता है. भारतीय जनता पार्टी का उनके दौरा करने से कुछ नहीं होने वाला है. धरातल पर कांग्रेस है और भूपेश बघेल का काम है.

अनुज शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा में कोई चुनौती नहीं है. वह मंच के कलाकार हैं. वह नेता नहीं हैं. वह ना चुनाव लड़े हैं, ना चुनाव में काम किए हैं.

पार्टी के विश्वास पर खरा उतरुंगा- कुलदीप जुनेजा

रायपुर उत्तर के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार मुझ पर भरोसा किया है. चौथी बार मुझे टिकट दिया है. दो बार चुनाव जीता हूं, एक बार हारा हूं. कांग्रेस ने सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री ने, राहुल गांधी ने, कुमारी शैलजा ने, दीपक बैज ने सभी नेताओं को मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके विश्वास पर खरा उतारुंगा.

केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि क्यों दौरा जारी है यह भी समझिए, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम किया है. प्रदेश के अंदर में इस काम को यहां के लोग छत्तीसगढ़ की जो जनता है, उनके सामने हुए हैं. इसलिए केंद्रीय नेताओं को बुला रहे हैं. यहां कुछ चलने वाला नहीं है, मुख्यमंत्री का काम बोल है. पूरे देश में उनका काम बोल रहा है. पुरंदर मिश्रा को को लेकर जुनेजा ने कहा कि पुरंदर मिश्रा कोई चुनौती नहीं है. मेरे लिए भाजपा-कांग्रेस पहले चुनौती होती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें