सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसे में नेताओं ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वहीं इस बीच एमपी के दो मंत्रियों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। नरेला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग का अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमे वे भंडारे में पूड़ियां बेलकर तलते नजर आ रहे है।
नरोत्तम मिश्रा ने भरा नामांकन: कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- वह जनता को केवल वोट मानते हैं और हम भगवान
दरअसल सारंग नरेला के वार्ड क्रमांक 78 में जनसंपर्क के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान वहां मातारानी के भंडारे का प्रसाद तैयार किया जा रहा था। इसे देख मंत्री सारंग खुद को रोक नहीं पाए और अपने हाथों से पूड़ियां बेलने लग गए। साथ ही उन्होंने पूड़ियां को तलकर भी निकाला। मंत्री जी का इस दौरान अलग ही अंदाज दिखाई दिया।
नरोत्तम मिश्रा ने जगह-जगह महिलाओं की उतारी आरती
इधर मध्य प्रदेश के दतिया में भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का अलग ही अंदाज देखने को मिला। मिश्रा जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह महिलाओं की उतारी उतारते हुए नजर आए। वहीं वार्ड क्रमांक दो और चार में धुआंधार जनसंपर्क किया है। इस दौरान गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ,उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक