शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। उन्होंने सख्त तेवर में कलेक्टर को धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली। कहा- जनपद सीईओ को सस्पेंड करो नहीं तो मैं धरने पर बैठ जाउंगा।

दरअसल सरपंचों ने मंत्री से शिकायत की थी जनपद सीईओ 20% कमीशन की मांग करते हैं। बिना कमीशन और पैसे लिए कोई भी काम नहीं होता है। जनपद सीईओ की कमीशनखोरी की शिकायत के बाद जिला स्तरीय विभागीय बैठक में मंत्री नारायण सिंह पवार ने सख्त रवैया अपनाया। कलेक्टर से कहा कि- कल सुबह 10 बजे तक जनपद सीईओ को नहीं हटाया गया तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा। मंत्री के कलेक्टर को चेतावनी का वीडियो भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में सरपंचों ने सीईओ पर 20% कमीशन लेने का आरोप लगाया है, वहीं कलेक्टर को चेतावनी देते हुए मंत्री पवार की आवाज स्पष्ट सुनाई पर रही है।

Gwalior news: B.Ed कॉलेज की CBI जांच शुरू, डेंगू का कहर जारी, खनिज अधिकारी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m