रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर चंदखुरी में आज भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया था. माता कौशल्या की जन्मभूमि परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राम वनगमन पथ पर्यटन रथ और बाईक रैली का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्री और कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू जब समारोह को संबोधित करने पहुँचे तो उन्होंने माता कौशल्या और भगवान राम का छत्तीसगढ़ से किस तरह से नाता रहा इसकी जानकारी दी. लेकिन उन्होंने माता कौशल्या और भगवान राम के बहाने भाजपा पर निशाना भी साधा.

भाजपाइयो से ज्यादा दुर्गा-गणेश पंडाल कांग्रेसी लगाते हैं

मंत्री साहू ने तो यहाँ तक कह दिया कि भाजइयों से ज्यादा दुर्गा और गणेश पंडाल कांग्रेसी लगाते हैं. यह देखना हो तो राजधानी रायपुर में ही देख सकते हैं. मंत्री साहू यही नहीं रुके उन्होंने पू्र्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि उनके यहाँ आंगन में मंदिर नहीं होगा, लेकिन कांग्रेसी के यहाँ आंगन मंदिर आप सब जाकर देख सकते हैं.

हालांकि इसी दौरान मंत्री साहू की जुबान फिसल गई और वे मंदिर की जगह मंतरी कह बैठें….

कुछ इस तरह से….देखिए वीडियो…..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ksNxWVjqU5c[/embedyt]