दिल्ली। पूरे देश में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। जिम्मेदार लोग सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं लेकिन नेताओं को शायद सरकार का ये आदेश रास नहीं आ रहा है।
पूरे देश में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके बावजूद तेलंगाना के मंत्रियों ने बड़ी बेशर्मी से इसका उल्लंघन किया और लाव लश्कर लेकर मंदिर में पूजा की। तेलंगाना के दो कैबिनेट मंत्री राज्य के भद्राचलम शहर में श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में राम नवमी मनाने पहुंच गए।
मंदिर में राम नवमी मनाने वाले ये दो मंत्री अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी राज्य के कानून और पर्यावरण मंत्री हैं और पुव्वदा अजय कुमार राज्य के परिवहन मंत्री हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना में कोरोना के 127 मामले पाए गए हैं। तेलंगाना कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप झेलने वाले प्रदेशों में से एक है। तेलंगाना के नौ लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।