CG News : रायपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने प्रदेश कार्यालय में सहयोग केन्द्र फिर से शुरू हो रहा है. इससे पहले सहयोग केन्द्र शुरू तो हुआ लेकिन कुछ दिनों के बाद मंत्रियों ने आना ही बंद कर दिया. अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के साथ सहयोग केन्द्र में मंत्रियों की मौजूदगी का कार्यक्रम भी तय किया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने आगामी सप्ताह के लिए 5 मंत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर दी है. 6 अक्टूबर से सहयोग केन्द्र में कार्यकर्ता अपनी समस्याएं लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे.

सहयोग केन्द्र में पहले दिन सोमवार 6 अक्टूबर को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थिति देंगे. वहीं 7 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और 8 अक्टूबर को वन मंत्री केदार कश्यप मौजूद रहेंगे. वहीं 9 अक्टूबर को कौशल विकास मंत्री गुरू खुशवंत और 10 अक्टूबर को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की मौजूदगी रहेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी समस्याओं को लेकर मंत्रियों के बंगलों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इसे लेकर नाराजगी भी सामने आती रही है. संगठन ने अब इसके लिए मंत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कार्यकर्ताओं को सहयोग करने पर जोर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें