नई दिल्ली। बजट सत्र शुरू होने से पहले नए संसद भवन की तस्वीरें सामने आई है. मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने निर्माणाधीन भवन की खूबसूरत तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

पहले बताया गया था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए संसद से संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्पष्ट किया है कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य जारी है. राष्ट्रपति पुराने संसद भवन में ही संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.

नए लोकसभा चैंबर में 888 सीटें हैं, और फ्यूचर में परिसीमन के साथ सदन की संख्या बढ़ने पर और भी अधिक सांसदों को समायोजित करने की एबिलिटी है. राज्यसभा चेंबर में 384 सीटें हैं.

नए भवन का प्रोजेक्ट टाटा को 2020 में 861.9 करोड़ रुपए में दिया गया था. लेकिन जीएसटी बढ़ने की वजह से अब इसकी लागत करीब 1,200 करोड़ रुपए तक पहुंचने की बात कही जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक