रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत देश की कई मीडिया हाउस ने प्रमुखता से ये खबर चलानी शुरू कर दी है कि भारतीय रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया है और आईआरसीटीसी ने यात्रियों को पैसे रिटर्न करने भी शुरू कर दिए है. जबकि हकीकत ये है कि ट्रेने कब से चलेगी और कब तक रद्द रहेगी, इसे लेकर रेल मंत्रालय की ओर से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.

 इस पूरी खबर की पड़ताल जब लल्लूराम डॉट कॉम ने की तो रेल मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट और ट्वीटर हैंडल किसी में भी ऐसे कोई आदेश का जिक्र नहीं किया गया है.

इसके बाद रेलवे अधिकारियों से इस संबंध से जानकारी भी ली गई. उन्होंने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि ट्रेने कब से चलेगी और कैसे इसका संचालन होगा इसको लेकर कोई भी निर्देश मंत्रालय से उन्हें नहीं मिले है.

रेल सूत्रों का दावा है कि रेल मंत्रालय को भी लॉकडाउन-4 के नियमों की घोषणा का इंतेजार है, जब इसके पूरे नियम आ जाएंगे उसके बाद ये स्पष्ट होगा कि ट्रेनों का संचालन कैसे होगा.

वहीं कुछ मीडिया हाउस ये खबर भी प्रकाशित कर रहे है कि ट्रेने 22 मई से चलने वाली है, लेकिन इसको लेकर भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

इसलिए आप पढ़ते रहे सिर्फ लल्लूराम डॉट काम, जो जल्दबाजी के चक्कर में अपने पाठकों को झूठी खबरों से दूर रखता है और अपने पाठकों को भ्रामक और तथ्यहीन खबरें नहीं पहुंचता है.