बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग ने दो आरक्षकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस शिकायत के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. यह पूरा मामला 5 दिसंबर का है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि पीड़ित किशोरी ने थाना सरकंडा में 20 अक्टूबर को बहतराई निवासी ऑटो चालक पंचूराम साहू के खिलाफ भी लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद पंचूराम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
किशोरी ने फिर से 5 दिसंबर को थाने में आवेदन देकर कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक विरेंद्र राजपूत और पचपेड़ी थाना के देवा केंवट के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की. इस शिकायत के बाद दोनों आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक विरेंद्र राजपूत और पचपेड़ी थाना के देवा केंवट को सस्पेंड कर दिया है.