अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन में शादी के चार महीने बाद नाबालिग ने न्याय की गुहार पुलिस से लगाई है। मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप नगर के वार्ड नंबर- 14 सतलापुर का है। यहां नाबालिग लड़की की शादी उसके माता-पिता ने बिना मर्जी के कर दी। नाबालिग की शादी की शिकायत बाल आयोग और पुलिस को भी की गई थी। तब पुलिस और बाल आयोग की टीम ने शादी को रोकते हुए लड़की के माता-पिता को 18 साल पूरे होने पर ही शादी की समझाइश दी थी। बावजूद इसके उन लोगों ने पुलिस के जाने के बाद शादी कर दी। अब नाबालिग युवती पुलिस के पास पहुंकर न्याय की गुहार लगाई है।

MP Big Breaking: उज्जैन में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल, मूर्ति भी खंडित, घर की छत से ईंट और पत्थर बरसाने का VIDEO देखें

नाबालािग लड़की ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर मेरी शादी 10 जुलाई 2022 को बिहार निवासी दीपक पटेल से कर दी। इसकी शिकायत बाल आयोग में की गई थी। इसके बाद बाल आयोग की टीम और सतलापुर पुलिस नेपरिजनों को नाबालिक कि ना शादी करने को लेकर समझाइश दी थी। उन्हें बताया गया कि आप 18 साल होने के बाद ही लड़की का विवाह करें। इसके बाद मेरे माता-पिता ने 18 साल पूरे होने के बाद ही शादी करने का शपथ पत्र सौंपा था।

पिता ने डांटा तो घर से भागी नाबालिग यूट्यूब स्टार: औरंगाबाद से इटारसी पहुंची, जीआरपी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, मां-बेटी एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, नाबालिग के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स

शपथ पत्र देने के बावजूद मेरे माता-पिता ने मेरे खिलाफ जाकर मेरी शादी कर दी। लेकिन मुझे पढ़ना है। मुझे ससुराल में पढ़ने से रोका जाता है। मैं अपने जीवने के फैसले खुद लेना चाहती हूं। लिहाजा मेरी मदद कीजिए।

मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus