मनेंद्र पटेल, दुर्ग. रिसाली में शनिवार को नाबालिग ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की गाड़ी का कांच फोड़ दिया. दरअसल, अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगर निगम पार्षदों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान नाबालिग ने उनके सरकारी वाहन का कांच फोड़ दिया.

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है. जिसकी उम्र 17 साल है. पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि कुछ कार्यकर्ता फटाका फोड़ रहे थे. जिससे उसके पिता का बाल जल गया था. जब ये बात पिता ने उसे बताई तो उसने गुस्से में आकर कार का शीशा तोड़ दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि नाबालिग ने अपने कड़े से गाड़ी के कांच पर आघात किया था. घटना के बाद से पुलिक लड़के की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी.