कमल वर्मा, ग्वालियर। महाराष्ट्र मुंबई से 26 मई को पारिवारिक विवाद के कारण घर से लापता युवती और उसके नाबालिग भाई बहन को ग्वालियर के माधव बाल निकेतन से देर रात बरामद किया गया है। युवती और नाबालिग बहनें व छोटा भाई अपनी सौतेली मां के साथ पंजाब मेल से ग्वालियर स्टेशन से माधव बाल निकेतन पहुंचे थे। जिसके बाद सौतेली मां खंडवा स्टेशन से वापस मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस को जब बच्चे बाल निकेतन नहीं मिले तो मामले को लेकर बाल निकेतन प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है। क्राइम ब्रांच ने माधव बाल निकेतन की केयर टेकर प्रियंका भदौरिया और उसकी मां शकुंतला परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
दरअसल, मुंबई के अंधेरी ईस्ट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चे ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे थे। ट्रेन में मिले मुरैना के एक युवक की सलाह पर स्टेशन में उतर गए। ऑटो चालक दिलीप धाकड़ ने बच्चों को सड़कों पर घूमते देख बाल निकेतन पहुंचाया। ऑटो चालक का कहना है कि उसने बाल निकेतन में प्रबंधन को यह चार बच्चे, जिनमें तीन लड़कियां हैं और एक लड़का था, छोड़ा था। लेकिन जब मुंबई पुलिस रविवार को इन बच्चों को तलाशने पहुंची तो उन्हें बच्चें नहीं मिले थे। जिसके बाद देर रात पुलिस ने बच्चों को माधव बाल निकेतन से बरामद कर लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक