हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में नौकरी के लिए भटक रही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की बच्ची (नाबालिग ) को पुलिस ने संपर्क कर परिजनों के सकुशल सौंप दिया है। माता-पिता की आपसी विवाद में बच्ची ने खुद को अकेले रहने का फैसला किया था। बच्ची फ्लाईट से इंदौर पहुंची थी।होटल में किराए का रुम ढूंढ रही थी। तभी जागरूक होटल संचालक ने संबंधित थाने को इसकी जानकारी दे दी।

इसे भी पढ़ेः हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी के ‘अंतःवस्त्र’ की एंट्रीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- महिला के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती 

दरअसल, एमजी रोड थाना पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची। जहां बच्ची होटल में किराए से कमरा लेने पहुंची थी। संदेह होने पर होटल संचालक ने तत्कारन इसकी जानकारी पुनिलस को दी थी। बच्ची से काउंसिलंग के बाद पता चला कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली है। उसके पिता सउदी अरब में नौकरी करते हैं और मां मुबई में रहती है। बच्ची की परवरिश उसकी बुआ करती थी। बुआ ने मोबाईल देखने की बात को लेकर डांटा था। तभी बच्ची की एक सहेली ने उसे कहा कि तुम इंदौर पहुंचों मैं भी दो दिन बाद इंदौर आ जाउंगी। दोनों वहीं नौकरी करंगे और साथ रहेंगे।

इसे भी पढ़ेः 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसीः यूट्यूब पर सर्च किया ‘पेनलेस डेथ’ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी मृतिका

बच्ची की जानकारी के बाद सहेली के परिजनों से संपर्क किया गया। जहां दोनों की बच्चियों ने फ्लाइट का टिकट बुक करवाया था। जानकारी के बाद सकुशल बंगाल से परिजनों को बुलाकर बच्ची को सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज का आध्यात्मिक अंदाजः रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह में CM ने धर्म और राजनीति का महत्व समझाया, बोले-  धर्म जोड़ता है, राजनीति तोड़ती है, राजनीति वाले भी धर्म सीख जाएं तो देश का कल्याण होगा

कई बार बच्चे घर की डांट से नाराज होकर अपने आप को खुली आजादी में जीने के लिए घर से भाग जाते हैं। ऐासे नादानी में उठाए कदम कई बार नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। अनजाने में ही सी लेकिन 16 साल की बच्ची इंदौर पहुंच गई। होटल संचालक की जागरूकता और इंदौर पुलिस की सतर्कता के चलते बच्ची को परिजनों से मिलवा दिया है, लेकिन कई बार अभिभावकों को अपने बच्चें को लेकर गंभीर होना होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus