अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले का ईचकेला गांव में में ” पीएम श्री योजना ” के तहत छात्रावास का काम करवाया जा रहा है. जहां नाबालिग छात्रों को भूखा रखते हुए ईंट, मिट्टी और रेत की ढुलवाई करवाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रधान पाठक रीमा टोप्पो को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि पहाड़ी कोरवा छात्रावास का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाया जा रहा है. इस छात्रावास की देखरेख का काम शिक्षा विभाग कर रही है.

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत पहाड़ी कोरवा बच्चों की शिक्षा के लिए इस छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, लेकिन विडम्बना यह है कि नाबालिग बच्चों को मजदूर बना दिया गया है. अभी तक संबंधित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें