कमल वर्मा, ग्वालियर। ऑनलाइन गेमिंग और ऑनलाइन सट्टे में एक नाबालिग को ऐसी लत लगी है। जिसकी वजह से वह लाखों का कर्जदार बन गया। फिर अपने इस कर्ज को उतारने के लिए उसने टीवी और क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिकों से सीख लेकर खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया और परिवार को सुपुर्द कर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की।
दरअसल, मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का हैं। जहां जिला भिंड में पदस्थ पुलिसकर्मी के नाबालिग बेटे ने अपने ऊपर चढ़े आठ लाख के कर्ज को उतारने के लिए खुद के अपहरण का झूठा नाटक कर डाला। नाबालिग को मालूम था कि उसके पिता जल्द ही रिटायरमेंट होने वाला है और उन्हें रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिलने वाला है। बस उसके दिमाग में खुराफात सूझी और उसने अपने ही अपहरण का नाटक कर घर वालों को हैरत में डाल दिया।
ये भी पढ़ें: कूरियर कंपनी संचालक ने महिला कर्मचारी की लूटी इज्जत: होटल ले जाकर 2 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध, दरिंदे की सच्चाई जान पीड़िता के उड़े होश
चार लोग अगवाकर ले गए थे
नाबालिग ने जिस मोबाइल नंबर से अपने पिता को कॉल किया था वह उसकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड था। यही से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद में नाबालिग अपनी बहन के घर चला गया था। यह से पुलिस ने दूसरे दिन उसको सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक ब्रेजा कार में चार लोग अगवा कर ले गए थे और उसकी मां की सिम से उसके घर वालों को फोन किया था, लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल के आईईएमआई नंबर से इस बात की तस्दीक की तो यह बात भी झूठी निकली।
ये भी पढ़ें: बिजनेसमैन बनने के लिए नाबालिग छात्रों ने अपनाया शॉर्टकट, लेकिन CCTV ने बिगाड़ दिया पूरा खेल
कड़ाई से पूछताछ करने पर बताई पूरी सच्चाई
इसके बाद नाबालिग ने बदमाशों द्वारा अपहरण कर कई जगह पर ले जाने की बात कही। जिसके बाद नाबालिग के बताए गए स्थान पर पुलिस पहुचीं और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो वहां भी ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। जब नाबालिग से कड़ाई से पूछताछ की गई तब जाकर उसने पूरी कहानी का खुलासा किया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए हार चुका था। इतना ही नहीं 8 से 10 दिन पहले जुआ में पैसे हार जाने के कारण उसने अपनी मोटरसाइकिल को भी दोस्त के पास गिरवी में रख दिया था और इसी से उबरने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। फिलहाल नाबालिग को दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


