सच कहा जाता है प्यार करने की ना कोई उम्र होती है ना कोई सीमा होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक 15 साल के नाबालिग लड़के को 2 बच्चों की मां से प्यार हो जाता है. इतना ही दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने रातों-रात उसके घर पहुंच गया. हालांकि प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया.

बता दें कि, 15 साल के लड़के को फेसबुक के माध्यम से जमुई के एक गांव में रहने वाली दो बच्चे की मां से प्यार हो जाता है. प्यार परवान चढ़ता है. मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होता है और दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगती हैं. बातचीत इतना बढ़ती है कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी जहानाबाद से ट्रेन से जमुई स्टेशन पहुंचा फिर देर शाम प्रेमिका के घर पहुंच गया. जब प्रेमिका के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो उसने अपने मायके का रिश्तेदार बताकर रात भर उसे अपने घर में रख लिया.

दरअसल, दोनों की मुसीबत तो तब बढ़ी जब दोनों को पति ने आपत्तिजनक स्थिति में मिलते देख लिया. फिर पति आग बबूला हो गया. फिर महिला के पति ने जमकर हंगामा किया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बचाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन नहीं बचा सकी. वहीं जब गांव में हंगामे की जानकारी पंचायत के मुखिया के पास पहुंची तो मुखिया ने दोनों को बचाया और इसकी जानकारी नाबालिग प्रेमी के परिवार वालों को दी. लड़के के परिजन जमुई पहुंचकर लड़के को अपने साथ जहानाबाद ले गए.