चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग में एक नाबालिक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने और ब्लेकमेलिंग कर 3 लाख रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम कुंदन रज्जानी, भाई करण रज्जानी और मां गीता रज्जानी है।

आरोपी ने करीब पांच माह पूर्व नाबालिक को फेसबुक के माध्यम से अपने जाल में फंसाया और उसे इस कदर मजबूर कर दिया कि न सिर्फ नाबालिक को मजबूरीवश आरोपी को लाखों रूपए देने पड गए बल्कि जब घर वालों की सख्ती से पैसे मिलना बंद हो गया तो उसे घर के जेवर तक आरोपी तक पहुँचाने पड़े।

आरोपी ऐसे ही एक मामले में 27 जुलाई से रायपुर जेल में निरुद्ध है। मामले में तब नया मोड़ आया जब  हाल ही में 6 अगस्त को नाबालिग युवती को आरोपी कुंदन रज्जानी की माँ गीता रज्जानी, भाई करण और देवा रज्जानी ने सुबह फोन कर धमकी देकर रायपुर स्थित अपने घर पैसे लेकर बुलाया।

नाबालिग युवती भी धमकी से डरकर रायपुर पहुंच गई जहां तीनो आरोपियों ने  उसका अपहरण कर घर में बंधक बना लिया। जब नाबालिक कुछ घंटे बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने लोक लाज के भय से पुलिस में शिकायत न कर एक पुलिस मित्र का सहारा लिया तो बच्ची उन्हें आरोपी कुंदन रज्जानी के घर मिली ।

घर लौटने पर डरी सहमी नाबालिक ने आरोपी कुंदन रज्जानी सहित उसके परिवार  की कहानी सुनाई तो परिजनों के होंश उड गए और उन्होने पुलिस का सहारा लिया । इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली दुर्ग में की गई जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में लिप्त आरोपी की मां और उसके दो भाई को गिरफ्तार  कर लिया । वहीं मुख्य आरोपी कुंदन रज्जाक वर्तमान में एक केस में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है ।