हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे मामले में चूड़ी वाले तस्लीम उर्फ अकलीम पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और 420 समेत 9 धाराओं में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस तस्लीम की तलाश शुरु कर दी है.
दरअसल, पूरी घटना के बाद मामले में चूड़ी बेचने वाले तस्लीम के खिलाफ कक्षा छठवीं की पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची ने बाणगंगा थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि चूड़ी वाले ने दोपहर में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद बच्ची के चिल्लम चोट करने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक चूड़ी बेचने वाला जब नाबालिग से मिलने गया था, तब उसके पास से 2 आधार कार्ड और 1 वोटर कार्ड बरामद हुए. जिसमें से 1 आधा जला हुआ था. बताया जा रहा है कि सभी पहचान पत्रों में नाम अलग-अलग थे. जिसमें से एक आधार कार्ड में तस्लीम पिता मोहर अली, दूसरे में असलीम पिता मोर सिंह और तीसरे यानी वोटर कार्ड जो जला हुआ था उसमें पिता का नाम मोहन सिंह मिला और उसका नाम जल चुका था. जिससे यह पता नहीं चल पाया कि वोटर कार्ड में क्या नाम था.
इसे भी पढ़ें ः क्या दंगों की आग में इंदौर को सुलगाने की चल रही तैयारी ? PFI और SDPI का नाम आने के बाद मचा हड़कंप, इंटेलीजेंस हुआ एक्टिव
पूरा मामला मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया था. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों पर मारपीट और लूट की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक विशेष समुदाय का युवक चूड़ी बेचने पहुंचा था. वहां उसका नाम पूछने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत की कि उसके पास मौजूद 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, सहित अन्य दस्तावेज और 25 हजार की चूड़ियों को आरोपियों ने लूट लिया. पीड़ित युवक ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके साथ धार्मिक गाली गलौच भी की.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में सियासत हुई तेज, मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- थाने का घेराव करने वालों पर चलाया जाए देशद्रोह का मामला
वहीं घटना के बाद सेंट्रल कोतवाली थाने पर देर रात प्रदर्शन हुआ था. भीड़ इकट्ठा होने के मामले में पुलिस ने 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें से 3 लोग के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है. प्रदर्शन में एसडीपीआई और पीएफआई के लोगों के हाथ होने की भी बात सामने आई है. जिसके बाद से पुलिस ने इन दोनों संगठनों पर इंटेलीजेंस को हाईअलर्ट कर दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक