भुवनेश्वर : भुवनेश्वर में मंगलवार को एक घर में फंदे से लटकी मिली नाबालिग लड़की की मौत रहस्य बनी हुई है। उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग लड़की भुवनेश्वर के श्रीराम नगर स्थित एक घर में फंदे से लटकी मिली।
मंचेश्वर पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या है या हत्या। लड़की घर में नौकरानी के तौर पर रह रही थी और बताया जा रहा है कि उसका किसी से प्रेम संबंध था।
सूत्रों के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और उसका शव राजधानी के मंचेश्वर थाने के अंतर्गत श्रीराम नगर झुग्गी-झोपड़ी इलाके में एक घर से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर मंचेश्वर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और साइंटिफिक टीम की मदद से घटना की जांच शुरू की। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या। घर के बाहर से ताला लगा होने के कारण लड़की की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की झुग्गी-झोपड़ी में एक महिला के घर में नौकरानी के तौर पर रह रही थी। महिला के अनुसार, लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और उसने घर को बाहर से बंद कर दिया था, क्योंकि उसे डर था कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग सकती है। महिला ने दावा किया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है।
- प्रशासन ने लिया ऐसा फैसला, मां विंध्यवासिनी देवी धामी जाने वाले श्रद्धालुओं को लगेगा झटका, जानिए पूरा मामला
- सौरभ शर्मा के साथी चेतन के घर पहुंचा Lalluram: कल ED ने सुबह 6 बजे से देर रात तक की थी छापेमार कारवाई
- हत्यारा SDO: पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, आंखों के सामने बचाने की लगाती रही गुहार लेकिन…?
- Gold Silver Investment: इस हफ्ते कैसा रहा सराफा बाजार, जानिए सोने-चांदी में कितनी आई तेजी…
- सौरभ शर्मा की पत्नी के महंगे शौक: सिर्फ गरबा डांस के लिए अहमदाबाद से खरीदा था 14 लाख का लहंगा, शॉपिंग लिस्ट देख अफसरों की फटी रह गई आखें