बेगूसराय। जिले में सोशल मीडिया से शुरू हुई एक प्रेम कहानी उस समय विवाद में बदल गई जब नाबालिग लड़की अपने प्रेमी होमगार्ड जवान से शादी करने मंदिर पहुंच गई। मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के महेंद्रगंज काली मंदिर का है।

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की (काल्पनिक नाम काजल) अपनी मौसी के घर रहती है। उसकी मुलाकात छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार से हुई। दोनों एक ही जाति से थे, जिससे बातचीत जल्दी गहरी हो गई। सोशल मीडिया की दोस्ती फोन कॉल और मुलाकातों तक पहुंची और प्यार में बदल गई।
इसी दौरान राकेश की होमगार्ड में नौकरी लग गई। लड़की ने उसके साथ भविष्य के सपने देखने शुरू कर दिए। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और कथित तौर पर शारीरिक संबंध भी बने। करीब एक सप्ताह पहले लड़की घर से निकलकर राकेश के पास पहुंच गई। दोनों ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया।

दोस्तों ने रोका, पुलिस पहुंची मौके पर

शुक्रवार को दोनों सिंदूर लेकर महेंद्रगंज काली मंदिर पहुंचे, लेकिन राकेश के दोस्तों ने ट्रेनिंग पीरियड का हवाला देकर शादी से मना करने को कहा। जब राकेश पीछे हट गया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी।
करीब 15 मिनट में पुलिस पहुंची और दोनों को थाना ले गई। लड़की को महिला पुलिसकर्मी और युवक को पुरुष सिपाही की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।