कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के सीधी जिले जमोड़ी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता सीधी शहर के एक निजी स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि चार अलग-अलग युवकों ने मिलकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया।
डर और शर्म के कारण पीड़िता चुप रही
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी ने पहले किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और उसका विश्वास जीता। इसके बाद उसने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने अपने 3 अन्य दोस्तों को बुलाया और सबने बारी-बारी से बलात्कार किया। यह जघन्य वारदात लंबे समय तक चलती रही, लेकिन डर और शर्म के कारण पीड़िता चुप रही। बात स्कूल प्रशासन के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से भादवि की धारा 376, 376(2)(n), 376(3), 506 तथा पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
रेप विक्टिम की शिकायत पर हाईकोर्ट सख्तः TI सहित DSP के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सीनियर पुलिस अधिकारी
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हमने तुरंत FIR दर्ज कर ली। सभी चारों आरोपियों की तलाश जारी है। टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है। सभी आरोपी स्थानीय क्षेत्र के ही निवासी और पीड़िता से उनकी जान-पहचान स्कूल आने-जाने के दौरान हुई थी। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उसका बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


