विकास कुमार /सहरसा। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। यह वारदात बीती देर रात करीब 2 बजे की है।
बच्ची अपने घर में सो रही थी
परिजनों के अनुसार, बच्ची अपने घर में सो रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अजित कुमार चुपचाप उसे उठाकर घर से दूर ले गया। आरोप है कि युवक ने वहां बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई भी की और फिर डरा-धमका कर वापस उसके घर छोड़ गया।
बच्ची अस्पताल में भर्ती कराया
घटना के बाद बच्ची ने पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित चार्जशीट दाखिल कर, कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की दिशा में काम कर रही है।