सोहराब आलम मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) और SSB की संयुक्त कार्रवाई में रक्सौल से एक नाबालिग हिंदू लड़की को तीन तस्करों के चंगुल से बचाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फरहान, मोहम्मद राजा आलम और मोहम्मद नजरेन आलम (सभी पश्चिमी चंपारण निवासी) के रूप में हुई है।

तलाशी अभियान चलाया

सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि बाटा चौक, रक्सौल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के साथ एक अकेली लड़की खड़ी है। इस पर SSB प्रभारी ने तुरंत टीम गठित की और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर व स्वच्छ रक्सौल बिहार (एनजीओ) के साथ विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

लड़की से दोस्ती की थी

मैत्री ब्रिज, रक्सौल के पास भारत से नेपाल जा रहे तीन व्यक्तियों को टीम ने रोककर पूछताछ की। इनके साथ मौजूद लड़की की पहचान नाबालिग हिंदू लड़की निर्भया कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद फरहान ने सोशल मीडिया के जरिए लड़की से दोस्ती की थी और शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। योजना के तहत लड़की को हाजीपुर से रक्सौल लाया गया और नेपाल के पोखरा तक ले जाने की तैयारी थी।

देहरादून ले जाने का था

काउंसलिंग के दौरान पता चला कि आरोपियों का इरादा पहले लड़की को बीरगंज (नेपाल) में एक परिचित के होटल में ठहराने और फिर दो दिन बाद देहरादून (भारत) ले जाने का था।

योजना को नाकाम कर दिया

जांच में यह भी सामने आया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार ने राम कृष्ण नगर थाना, पटना में दर्ज कराई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए AHTU और SSB की टीम ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया और तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों और नाबालिग लड़की को आगे की कार्रवाई के लिए हरैया थाना, पूर्वी चंपारण को सौंप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें