शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह स्थित बालिका गृह के जिम्मेदारों की की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बालिका गृह से नाबालिग बालिका गायब हो गई है. मामले में बालिका गृह की अधीक्षिका ने खम्हारडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बालिका गृह में सालभर के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है.
बालिका गृह की अधीक्षिका रत्ना दुबे ने बताया कि 2 महीने पहले बाल कल्याण समिति से आदेश पर बलौदाबाजार से बालिका को यहां लाया गया था, बालिका अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन उनके परिजन बच्ची से बात ही नहीं करते थे. लगातार प्रयास किया गया चिट्टी भी लिखी गयी कि बच्ची अपने पिता से बात करना चाहती है, लेकिन फिर भी बात करने को राजी नहीं हुए.
अधीक्षिका ने बताया कि बालिका का प्रेम प्रसंग का भी मामला था, हमें समझ ही नहीं आया कि कल शाम बच्ची कहा से कैसे जगह बनाकर भाग निकली, जिसके बाद सूचना मिलते ही हमने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बालिका पहले से रायपुर में रही चुकी है. बालिकाओं को यहां जो माहौल चाहिए होता है, वो हम नही दे सकते है. किसी को भी हम बंधक बनाकर नही रख रख सकते है, यहां साल भर में ऐसी दूसरी घटना है, सभी प्रेम प्रसंग का ही मामला होता है.
इस मामले खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि बालिका गृह से नाबालिग बच्ची गायब हुई है, बालिका गृह की अधीक्षिका रत्ना दुबे ने शिकायत दर्ज कराई कि बालिका गृह से बच्ची निकल गयी, चूंकि बच्ची नाबालिग है, इसीलिए धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है. वहीं मामले में अधीक्षिका को नोटिस दी जा रही है, जिसमें बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और लड़कियों का मामला है तो वहां ज्यादा सावधानी बरती जाए.