हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास) मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास नगर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की आत्महत्या के मामले को लेकर बुधवार को परिजन और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने सतवास थाने के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मृतिका कक्षा 9वीं की छात्रा थी, जिसने कुछ दिन पहले कथित रूप से जहरीला पदार्थ सेवन किया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

READ MORE: नया साइबर स्कैम: व्हाट्सएप पर ‘HI’ मैसेज खोलते ही बैंक से गायब हो गए 5 लाख, रिटायर्ड अधिकारी हैरान

परिजनों ने आरोप लगाया कि एक अन्य धर्म के युवक द्वारा छात्रा को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से दबाव बनाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी दी गई। साथ ही विवाह और धर्म परिवर्तन को लेकर भी दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया गया है।

ज्ञापन में हिन्दू संगठनों ने इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए चक्का जाम भी किया गया, जिसे कन्नौद एसडीओपी आदित्य तिवारी और तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।

READ MORE: इंदौर के दूषित पानी पर सियासत: उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका

एसडीओपी आदित्य तिवारी ने बताया कि मामले की मर्ग जांच प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और अभी तक ऐसे ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिनसे मामले को लव जिहाद साबित किया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H