हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक पर शादी का झांसा देकर शादी करने का आरोप लगा है. आरोपी पिछले दो दिन से पीड़िता को अपने घर पर रखा था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि चंगोराभाठा निवासी 19 वर्षीय अभिषेक तिवारी शादी करने की बात कहकर उसी इलाके में ही रहने वाली नाबालिग को ले गया था. उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए है. पीड़िता के परिजन उसको ढूढ़ रहे थे.
इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी के यहां उसकी बच्ची है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पीड़िता पिछले दो दिन से आरोपी के यहां थी. आरोपी अभिषेक के खिलाफ धारा 376, 363,366 और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.